BHUSHAN
HomeDigital Indiaमुगलावाला-करतारपुर तथा माजरा पंचायत में 5 नवम्बर 2023 को होंगे उप चुनाव-सुमित...

मुगलावाला-करतारपुर तथा माजरा पंचायत में 5 नवम्बर 2023 को होंगे उप चुनाव-सुमित खिमटा

मुगलावाला-करतारपुर तथा माजरा पंचायत में 5 नवम्बर 2023 को होंगे उप चुनाव-सुमित खिमटा
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एंव उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला की पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत माजरा व मुगलावाला-करतारपुर में रिक्त हुए वार्ड सदस्यों के पदों के लिए आगामी 5 नवम्बर 2023 को उप-चुनाव संपन्न होगा। इस उप-चुनाव के लिए 5 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा।

Advt Classified

सुमित खिमटा ने यहां जारी आदेश में कहा है कि उप चुनाव के दौरान इन ग्राम पंचायतों के लिए कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक शराब या इस प्रकृति के अन्य पदार्थ मतदान क्षेत्र के भीतर, उस मतदान क्षेत्र में किसी चुनाव में मतदान समाप्ति के लिए नियत घंटे के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान मतगणना संपन्न होने तक किसी भी होटल, खानपान घर, पाकशाला, दुकान व अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान में बेचने, देने या वितरित करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

Advt Classified

‘‘संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित’’
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) सुमित खिमटा ने पांवटा साहिब विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुगलावाला-करतारपुर के वार्ड नम्बर-1 सिरमौरी ताल के रा. प्रा. पा. सिरमौरी ताल मतदान केन्द्र को सामान्य तथा ग्राम पंचायत माजरा के वार्ड नम्बर एक माजरा के रा. प्रा. पा. माजरा को संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया है।
‘‘आग्नेय शस्त्र अथवा हथियार ले जाने पर प्रतिबंध’’

जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने 5 नवंबर 2023 को संपन्न होने वाले पंचायत राज संस्थानों के उप चुनावन के दृष्टिगत सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत माजरा व मुगलावाला करतारपुर की सीमाओं के भीतर किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र अथवा घातक हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश कानून व्यवस्था बनाये रखने वाले सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होंगे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »