पंडित शिवानंद रमोल स्मारक गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरोग बनेड़ी में एनएसएस कैंप में तीसरे दिन मुख्य प्रवक्ता रहे सबसे तेज़ ख़बर, के संपादक
पंडित शिवानंद रमोल स्मारक गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरोग बनेड़ी में चल रहे एनएसएस कैंप का आज तीसरा दिन था जहा स्कूल प्रबंधक द्वारा आज, सबसे तेज़ ख़बर, के संपादक मुकेश रमौल को बुलाया गया.
जिसमे उनके द्वारा बच्चों को सोशल मीडिया के हो रहे बुरे प्रभाव वा बच्चों को उनकी आदतों के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्हें स्वयं निर्णय लेने के बारे में प्रेरीत किया, स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश भारद्वाज वा उपप्रधानाचार्य शिवानी बहुगुणा ने उनका धन्यवाद किया वा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुकेश रमोल ने एनएसएस कैंप के मुख्य निर्देशक महिंदर सिंह ठाकुर का धन्यवाद करते हुए प्रोत्साहित किया और उनके इस अच्छी पहल के लिए उनको बधाई दी। अंत में उन्होंने बच्चों से बात करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें कामनाएं दी।