BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshराजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला अम्बोया में सात दिवसीय  एन एस एस शिविर...

राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला अम्बोया में सात दिवसीय  एन एस एस शिविर का हुआ श्री गणेश

राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला अम्बोया में सात दिवसीय  एन एस एस शिविर का हुआ श्री गणेश
गाँव गलियों में सफाई के लिए जागरूक करेगा एन एस एस
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला अम्बोया  में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर का  शुभारम्भ  ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी के कर कमलों द्वारा किया गया.  इस शिविर में 63 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.  जिसमे 24 छात्र और 39 छात्राए  भाग ले रहे है.  इस अवसर पर प्रधनाचार्य  नरेंदर नेगी , प्रोग्राम ऑफिसर  राजेंदर शर्मा,एस एम्  सी  अध्यक्ष अनुज भंडारी  व ग्राम पंचायत  अम्बोया के समस्त वार्ड मेम्बर  तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहे.

Advt Classified

  मुख्या अथिति  महोदय ने  स्वयम सेवको को सात दिवसीय प्रशिक्षण में  प्रेम भाव से  रहने व कम करके सिखने कि हिदायत और शुभ कामनायें दी. वहीं  प्रधनाचार्य महोदय नरेंदर नेगी ने  अपने भाषण में स्वयम सेवियो के साथ अपने जीवन के अनुभव साँझा किये |

एन एस एस प्रभारी राजेन्द्र  शर्मा जी ने सात दिवसीय  शिवर कि रुपरेखा बताई.  जिसमे  इस शिविर के दोरान सिविल हॉस्पिटल राजपुर ,पशु चिकित्सालय राजपुर कि सफाई अम्बोया स्कूल  से हटवाल गाँव तक  व लोभी किरोग  तथा चिलोई  तक के रास्तों को संवारा जायेगा | केम्प के दोरान रेली के माध्यम से क्षेत्र  वासिओं  को प्लास्टिक कचरे के निवारण के  बारे में जागरूक किया जाएगा.

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »