हरीपुर टोहाना में खुला गन्ने के संग्रहण का केन्द्र
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चैधरी किरनेश जंग ने हरीपुर टोहाना में गन्ने की मील का श्री गणेश किया। अब पांवटा साहिब के किसान हरीपुर टोहाना में अपना गन्ना बेच सकते है। यहां से गन्ने की खरीद डोईवाला सुगर मील में भेजा जाएगा।
वहां पहुंचने पर स्थानीय किसानों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया। साथ साथ स्थानीय किसानों द्वारा इस कार्य को करवाने के लिए पूर्व विधायक का धन्यवाद किया। वही किसानों का कहना है कि अब गन्ने की फसल को आसानी से नजदीक बेच सकते है इस कार्य को करवाने के लिए हम पूर्व विधायक का धन्यवाद करते है जो किसानों का दर्द भली भांति समझते है क्योंकि वो खुद एक किसान है।
इस मौके वहां शमशेर अली,तरसेम सिंह सगी भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश (चडूनी,)मजदूर नेता प्रदीप चैहान,गुरविंदर सिंह गोपी,विजेंदर सिंह,पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, सुरलक्ष सिंह,मास्टर सुरजीत सिंह,बलबीर सिंह,दारा सिंह,सुरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।