BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurरेणुकाजी बांध परियोजना के तहत प्रथम चरण में गृहविहीन हुए 95 परिवार

रेणुकाजी बांध परियोजना के तहत प्रथम चरण में गृहविहीन हुए 95 परिवार

रेणुकाजी बांध परियोजना के तहत प्रथम चरण में गृहविहीन हुए 95 परिवार

समाहर्ता जिला सिरमौर सुमित खिमटा ने जारी की अधिसूचना
नाहन
हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति 2021 व 2022 की 20 जनवरी 2022 के अनुसरण में रेणुकाजी बांध परियोजना की गतिविधियों के कारण प्रथम चरण में 95 परिवार गृहविहीन हुए हैं। इस संबंध में जिला सिरमौर के समाहर्ता एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Advt Classified

परियोजना प्रभावित राजस्व गांवों का ब्यौरा देते हुए सुमित खिमटा ने कहा कि ददाहू के तहत काथली भरण ग्राम पंचायत के चलागा ब्यास गांव के तीन परिवार गृहविहीन हो रहे हैं। इसी प्रकार दीद बगड़ पंचायत का गांव जैंचा मंझाई के 8 परिवार, पराड़ा पंचायत के तहत पनयाली, बनोहल, धील कंगाहां तथा मलाहन टुहरी गांवों के 17 परिवार, लाना भल्टा पंचायत के तहत लाना भल्टा, लाना मच्छेर, बांेगली तथा ब्यालग गांवों के 11 परिवार, सेर तन्दुला पंचायत का गांव अनु कोटी व मेथली के 10 परिवार, संगड़ाह पंचायत के सींयू तथा लगनू गांव के 32 परिवार, बाउनल काकोग पंचायत के मोहतू गांव के 2 परिवार,  गवाही पंचायत के गवाही गांव के 10 परिवार, तथा रजाना पंचायत के लोहारा व टिक्करी गांव के 2 परिवार प्रथम चरण में बेघर अधिसूचित किये गए हैं।

Advt Classified
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »