BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurजेपीआरसी इंस्टिट्यूट में इतने जनवरी को होगा स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता सेमिनार का...

जेपीआरसी इंस्टिट्यूट में इतने जनवरी को होगा स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता सेमिनार का आयोजन

जेपीआरसी इंस्टिट्यूट में इतने जनवरी को होगा स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता सेमिनार का आयोजन
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Bhushan Jewellers

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित जेपीआरसी इंस्टिट्यूट (JPREC Institute) 11 जनवरी को युवा बच्चों का भविष्य सुधारने जा रहा है। एमएसएमई (MSME) भारत सरकार से शैलेश तथा वीर सिंह द्वारा जेपीआरसी इंस्टिट्यूट (JPREC Institute) में स्वाभलम्बं तथा आत्मनिर्भरता के लिए सेमिनार आयोजन किया जा रहा है।

Advt Classified

 जिसमें भारत तथा हिमाचल सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। युवा यह सेमिनार में भाग लेकर अपना भविष्य को चमका सकते हैं जो बच्चा कंप्यूटर में रुचि रखता है और पैसों की कमी के कारण नहीं पढ़ पा रहा है युवा अपना कार्य नहीं कर रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर  जेपीआरसी इंस्टिट्यूट (JPREC Institute) लेकर आया है

Advt Classified

यह सेमिनार 11 जनवरी 2024 को पांवटा साहिब में लगाया जाएगा।

इसके साथ ही एससी (SC) कैटेगरी से संबंध रखने वाले  बच्चों के लिए मुफ्त कंप्यूटर शिक्षण का भी सुनहरा अवसर लेकर आया है MSME भारत सरकार के द्वारा एसी (SC)तथा एसटी (ST) के बच्चों के लिए 30 दिन का बेसिक कंप्यूटर शिक्षा का भी आयोजन जेपीआरएससी इंस्टिट्यूट से करवाया जा रहा है । जो की पूरी तरह से निशुल्क होगा।

इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा जाति का प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा। यह कोर्स 12 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है इसमें केवल 30 सीटों ही उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें 7018001203

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »