BHUSHAN
HomeCRIMEखनन माफिया माइनिंग विभाग के आगे नतमस्तक

खनन माफिया माइनिंग विभाग के आगे नतमस्तक

खनन माफिया माइनिंग विभाग के आगे नतमस्तक

Advt Classified

उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन को रोकने के लिए माइनिंग विभाग की मुहिम जारी है बीते शनिवार को माइनिंग विभाग राजबन ने अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलने पर रामपुर घाट व बागरंग पुल के समीप दो ट्रैक्टरों से 15 हजार का जुर्माना किया है।

Advt Classified

जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग राजबन की टीम द्वारा अवैध खनन करने की गुप्त सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के बागरंन और रामपुर घाट में लगातार अवैध खनन की गतिविधियां कर रही है । जिसके चलते माइनिंग विभाग राजबन के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा की अगुवाई में राजेश व अनुज चौहान ने बागरंन और रामपुर में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर द्वारा नदी से रेत बजरी ले जा रहा थे कि तभी माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी तथा दो ट्रैकरों से 15 हजार का जुर्माना वसूला गया।

उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग की कार्यवाही जारी है , उन्होंने बताया कि राजबन टीम द्वारा शनिवार को दो ट्रैक्टरों को अवैध रेत बजरी ले जाते हुए पकड़ा है जिनसे विभाग की टीम ने 15 हजार का जुर्माना वसूला है । उन्होंने बताया कि राजबन की टीम द्वारा जनवरी महीने में अभी तक लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »