खनन माफिया माइनिंग विभाग के आगे नतमस्तक
उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन को रोकने के लिए माइनिंग विभाग की मुहिम जारी है बीते शनिवार को माइनिंग विभाग राजबन ने अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलने पर रामपुर घाट व बागरंग पुल के समीप दो ट्रैक्टरों से 15 हजार का जुर्माना किया है।
जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग राजबन की टीम द्वारा अवैध खनन करने की गुप्त सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के बागरंन और रामपुर घाट में लगातार अवैध खनन की गतिविधियां कर रही है । जिसके चलते माइनिंग विभाग राजबन के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा की अगुवाई में राजेश व अनुज चौहान ने बागरंन और रामपुर में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर द्वारा नदी से रेत बजरी ले जा रहा थे कि तभी माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी तथा दो ट्रैकरों से 15 हजार का जुर्माना वसूला गया।
उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग की कार्यवाही जारी है , उन्होंने बताया कि राजबन टीम द्वारा शनिवार को दो ट्रैक्टरों को अवैध रेत बजरी ले जाते हुए पकड़ा है जिनसे विभाग की टीम ने 15 हजार का जुर्माना वसूला है । उन्होंने बताया कि राजबन की टीम द्वारा जनवरी महीने में अभी तक लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।