BHUSHAN
HomeHimachal Pradesh30 और 31 जनवरी को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें-एल.आर. वर्मा

30 और 31 जनवरी को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें-एल.आर. वर्मा

30 और 31 जनवरी को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें-एल.आर. वर्मा
नाहन
प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 30 और 31 जनवरी 2024 को समूचे प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में सिरमौर की सभी तहसील व उप-तहसील स्तर पर इन तिथियों में सभी प्रकार के तकसीम व इंतकालों के लंबित मामलों की सुनवाई की जायेगी।

Advt Classified

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने आज सोमवार को नाहन में यह जानकारी प्रदान की है।
एल. आर. वर्मा ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को सभी इच्छुक लोग अपने तकसीम व इंतकाल से लंबित मामलों के निपटारे हेतु संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) से संपर्क कर अपने लंबित राजस्व मामलों का निपटारा करना सुनिश्चित करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Advt Classified
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »