नाहन, कोलर व त्रिलोकपुर में वन मित्र की शारीरिक दक्षता परीक्षा इतने फरवरी से आरंभ
डिजिटल सिरमौर/नाहन
जिला सिरमौर के वन परिक्षेत्र त्रिलोकपुर में 8 व 9 फरवरी, 2024 तथा नाहन व कोलर में 9 व 10 फरवरी, 2024 को वन मित्र प्रतिभागियों का शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र त्रिलोकपुर के लिए वन विश्राम गृह त्रिलोकपुर में प्रातः 7.30 बजे से तथा कोलर परिक्षेत्र के अंतर्गत नाहन तहसील के अभ्यर्थियों के लिए 9 फरवरी व पांवटा साहिब तहसील के अभ्यर्थियों के लिए 10 फरवरी, 2024 को कोलर क्रिकेट ग्राउंड नजदीक फांदी बाॅडीवाला रोड में प्रातः 9 बजे से दक्षता परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वन परिक्षेत्र नाहन के अंतर्गत 9 व 10 फरवरी, 2024 को वन खंड अधिकारी कार्यालय बिक्रम बाग में प्रातः 7.30 बजे से शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।