इस गांव में गैस सिलेंडर फटने से पूरा परिवार बेघर
प्रशासन ने फौरी राहत देने का दिया आश्वासन
डिजिटल सिरमौर/नौहराधार
ग्रामीण परिवेश में अक्सर गैस सिलेंडर फटने की अप्रिय घटनाएं सामने आती रहती है। इसी तरह का एक मामला गाँव घंडूरी, तहसील नौहराधार के निवासी इंद्रसिंह के साथ भी हुआ है । इस परिवार में गैस का सिलेंडर फटने से पूरा परिवार बेघर हो गया है।
गनीमत यह रहे की गैस के सिलेंडर फटने से कोई भी परिवार का व्यक्ति घटना का शिकार नहीं हुआ है और ना ही कोई जान माल की हानि हुई है।
गैस के सिलेंडर फटने से घर में कीमती सामान वह अन्य संसाधन आग लगने से खत्म हो गए हैं जिससे परिवार को दो वक्त की रोटी भी अब घर से नसीब नहीं हो रही है।
बता दे कि हादसे के समय पीड़ित परिवार के सदस्य पशुओं को चारा डालने गए थे। जिससे पूरा परिवार इस हादसे के शिकार से होने से बच सका।
वही हादसे का मुवाइना लेने के लिए स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर आये और फ़ौरी राहत देने का आश्वासन दिया गया है।