BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshउपायुक्त सुमित खिमटा ने होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया...

उपायुक्त सुमित खिमटा ने होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ

उपायुक्त सुमित खिमटा ने होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने शुक्रवार सांय पावटा साहिब में आयोजित होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया।

Advt Classified

सुमित खिमटा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु की नगरी का यह मेला बड़ा ही ऐतिहासिक है और सभी धर्मों के लोगों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल में हर वर्ष मेले और त्यौहारों का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है। इन आयोजनों में क्षेत्र के लोग अपने परिवारों सहित बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

Advt Classified

उन्होंने कहा कि हिमाचल के कुछ मेले और त्यौहार तो विश्व प्रसिद्ध हैं जिसमें कुल्लू का दशहरा, मंडी की शिवरात्रि, चंबा का मिंजर, रामपुर का लवी और सिरमौर का रेणुका जी मेला प्रमुखता से शुमार हैं।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जनपद की बात करें तो सिरमौर जिला में भी विभिन्न मेलों और त्योहारों का आयोजन परम्परागत एवम् धूमधाम के साथ किया जाता है।
सुमित खिमटा ने कहा कि मेलों में जहां हमें पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है वहीं यह मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं और साथ ही हमें आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में आयोजित होने वाला होली मेला क्षेत्र के प्रसिद्ध मेलों में शुमार है। हजारों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस मेले का आनंद उठाने आते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी होली मेले के अवसर पर शानदार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध कलाकारों दारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। उन्होंने होली मेले के सफल आयोजन के लिए सभी क्षेत्रवासियों को तथा होली मेले के आयोजन से जुड़े प्रशासन तथा नगर परिषद के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को मेले के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी।

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा का भव्य स्वागत किया गया व नगर परिषद पांवटा साहिब की तरफ से उपमंडलाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजित चीमा ने मुख्य अतिथि को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें पहाड़ी और पंजाबी कलाकार शामिल रहे।

इस अवसर पर डीएसपी अदिति सिंह, तहसीलदार संजीव गुप्ता, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित सभी पार्षद व पूर्व नप चेयरमैन तपेन्द्र सैनी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »