BHUSHAN
HomeCRIMEअम्बोया में महिला के घर से अवैध कच्ची शराब बरामद

अम्बोया में महिला के घर से अवैध कच्ची शराब बरामद

अम्बोया में महिला के घर से अवैध कच्ची शराब बरामद
दड़ा सट्टा की पर्चियों के साथ संजय पुलिस गिरफत में
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि महिला प्रोमिला देवी, निवासी अम्बोया, राजपुर, पांवटा साहिब अपने घर में कच्ची शराब की खरीद फरोख्त का अवैध धन्धा करती है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त महिला के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा है।

Advt Classified

वहीं दूसरी ओर पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर व्यक्ति संजय कुमार, हाल निवासी नजद सब्जी मण्डी, पाँवटा साहिब, को विश्वकर्मा चैंक के पास स्थित उसकी कन्फेक्शनरी की दुकान के बाहर एक रुपये के बदले नब्बे रुपये देने का प्रलोभन देकर सरेआम दडा सट्टा लगवाते हुये धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित एक बॉल पेन तथा कुल 15410- रूपए बरामद किए हैं। जिसपर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा है।

Advt Classified
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »