BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurपांवटा साहिब में बातापुल पर खुला डॉ एके गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल दर्द...

पांवटा साहिब में बातापुल पर खुला डॉ एके गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल दर्द निवारण केंद्र, सभी प्रकार के दर्द का निःशुल्क उपचार 

पांवटा साहिब में बातापुल पर खुला डॉ एके गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल दर्द निवारण केंद्र, सभी प्रकार के दर्द का निःशुल्क उपचार 
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बातापुल पर डॉक्टर एके गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल दर्द निवारण केंद्र खुल गया है ! इस केंद्र में सभी लोग निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते है ! केंद्र में आधुनिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार के दर्द का इलाज किया जाएगा जैसे कि घुटने का दर्द, कमर दर्द, कंधे का दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, जोड़ों का दर्द, गठिया, पैरालिसिस, हाथ पैरों में सुन्नी, एवं जिन मरीजों के घुटने बदलवाने की भी नौबत आ गई हो उनका भी इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा !

Bhushan Jewellers

संस्था के संचालक डॉक्टर प्रखर गुप्ता ने बताया कि यह दर्द निवारण केंद्र उन्होंने अपने पिता के नाम पर खोला है क्योंकि उनके पिता भी सरकारी डॉक्टर थे एवं उनका एक सपना था कि वह जनता की निःशुल्क सेवा कर सके परंतु उनका आकस्मिक निधन होने के कारण उनके सुपुत्र डॉ प्रखर गुप्ता ने उनके सपने को आगे बढ़ाते हुए यह कार्य किया है

Advt Classified

केंद्र के संचालक डॉ प्रखर गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वह इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं एवं अपने क्षेत्र के लोगों को जो दर्द से पीड़ित है उन तक भी यह सूचना पहुंचाएं जिससे कि वह लोग भी दर्द से राहत के लिए यह सुविधा प्राप्त कर सकें!

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »