पांवटा साहिब से हस्तश्ल्पि एवं हथकरघा निगम की शाखा को विभाग ने किया बंद
सैकड़ों लोग विभाग के बंद होने से हो जाएगें बेरोजगार
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
विकासखण्ड़ पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तश्ल्पि एवं हथकरघा निगम लिमिटेड की शाखा को विभाग ने यहाॅ से बंद करने का फैलसा ले लिया है। जिसके चलते सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएगे। इस शाखा के बंद होने से पांवटा साहिब से विभाग के कर्मचारियाॅ का भी पलायन हो जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तश्ल्पि एवं हथकरघा निगम लिमिटेड की शाखा कई वर्षो से चल रही थी और साथ में सैकड़ों लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मुहैया करवा रही थी। बीते दिनों विभाग ने किसी को कानों कान खबर न लगाए बिना यहाॅ से शाखा का पलायन करना शुरू कर दिया है। जिससे हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तश्ल्पि एवं हथकरघा निगम लिमिटेड की शाखा स्वत यहाॅ से बंद हो जाएगी।
बता दे हिमाचल प्रदेश के उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चैहान का तालुक सीधा जिला सिरमौर से है । सिरमौर के विकास के लिए उनके मुखाविंद से अनेकों ऐसे प्रवचन सुनने को मिलते है जिससे कि जिला सिरमौर को चार चाॅद लग जाएगें। परन्तु उन्ही के सामने यहाॅ से हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तश्ल्पि एवं हथकरघा निगम लिमिटेड की शाखा को विभाग ने उठाने का कड़ा फैसला ले लिया है।
उधर इस बारें में विभाग के जीएम अनिल ठाकुर ने बताया कि पांवटा साहिब में स्थित शाखा में काफी लम्बें से विवाद चल रहा था। जिसे उच्च न्यायालय के माध्यम से भू मालिक के पक्ष में सुनाया गया ओर विभाग को शाखा खाली करने के लिए आदेश दिए गए थे। उस वजह से इस शाखा को यहां से जिला बिलासपुर मुख्यालय में शिफट किया जा रहा है।
#HimachalPradeshStateHandicrafts&HandloomCorporationLimited #Industries_Department #CMO_HimachalPradesh #HarshvardhanChauhan #DC_Sirmaur #SDM_PaontaSahib