पातलियों मंदिर में विशाल भण्ड़ारे व जागरण का होगा आयोजन
सन्नी दोशी व बंधना धीमान जागरण में बांधेगें समां
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
भक्ति में आस्था रखने वालें भक्तों के लिए हर वर्ष विशाल जागरण व भण्ड़ारे का आयोजन पातलियों मन्दिर में किया जाता है।
मन्दिर अध्यक्ष दाता राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 16वां विशाल जागरण एवं भण्डारे का आयोजन गुफा सिद्व श्री बाबा बालक नाथ पातलियाॅ पांवटा साहिब में होगा।
बाबा जी का जागरण 8 अप्रैल को होगा व 9 अप्रैल को भोग व प्रसाद समेत भण्ड़ारे का आयोजन मन्दिर प्रांगण में होगा। विशाल जागरण को अपने स्वरों में बांधने लिए सन्नी दोशी लुधियाना पंजाब व बंदना धीमान हमीरपुर हिमाचल प्रदेश होगें।