BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurगुरू की नगरी में निकाला गया नगर कीर्तन

गुरू की नगरी में निकाला गया नगर कीर्तन

गुरू की नगरी में निकाला गया नगर कीर्तन
339वें ऐतिहासिक होला मोहल्ला का हुआ आगाज
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
गुरू की नगरी पांवटा साहिब में 339वें ऐतिहासिक होला मोहल्ला के उपलक्ष पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री पांवटा साहिब द्वारा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पंज प्यारों की अगुवाई में इस कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से हुआ। नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब से मुख्य बाजार से होते हुए बद्रीपुर तक पहुचाॅ। वहां से वापिस यह नगर कीर्तन शमशेरपुर, वाई प्वायंट, मुख्य बाजार होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब मे समपन्न होगा। इस दौरान भव्य पालकी मे गुरु ग्रंथ साहिब को सजा कर रखा गया जिसके दर्शन के लिए श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। समूचे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। पूरा नगर सड़कों पर उमड़ा।

Advt Classified

इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान संगतों ने जगह जगह सेवा के स्टॉल लगाए गए। जिनमे भक्तों को प्रसाद्व व भोजन दिया गया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होला महल्ला के आयोजन के 03 मार्च से गुरुद्वारे में कार्यक्रम आरंभ हो चुके है।

Advt Classified

उन्होने बताया कि इस मौके पर पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत से बड़ी संख्या में संगत पांवटा साहिब पंहुच रही है जो गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे माथा टेककर सुख समृद्वि की कामना करेगी। उनके ठहराव व लंगर की गुरुद्वारे मे विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हाने बताया कि नगर मे निकले कीर्तन मे गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुध कर दिया। होला मोहल्ला मेेला पाॅवटा साहिब में करीब 10 दिनों तक आयोजित किया जाता है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »