होला मोहल्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम ये कलाकार मचाएंगे धमाल
8 से 19 मार्च तक चलेगा ऐतिहासिक होला मोहल्ला
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में आयोजित होने जा रहे होला मोहल्ला को लेकर नगर परिषद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 8 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाले इस होला मोहल्ला की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए नगर परिषद ने मुख्य कलाकारों की सूची तैयार कर ली है। जिसको लेकर सोमवार को नगर परिषद कि एक बैठक कर कलाकारों के आने का तय किया गया कि और होला महोल्ला की सांस्कृतिक संध्या तीन दिन 9 मार्च 10 मार्च व 11 मार्च को नगर परिषद मैदान में होगी।
सांस्कृतिक संध्या में 9 मार्च को पहली संध्या के दौरान हिमाचली कलाकार दलीप सिरमौरी, काकू ठाकुर, राजगुरु व पंकज शर्मा वंदना कला मंच अपनी कला दिखाएंगे इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान होंगे।
वहीं 10 मार्च को दूसरी संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर रंग जमाएंगे इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग होंगे। वहीं तीसरी और आखरी सांस्कृतिक संध्या में 11 मार्च को हिमाचली गायक नाती किंग कुलदीप शर्मा व पंजाबी गयाक जोबन संधू अपने गानो से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करंगे। इस आखिरी संध्या के मुख्य अतिथि सिरमौर के उपायुक्त रामकुमार गौतम व विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा मौजूद होंगे।
इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया कि मेले के समापन के दौरान 19 मार्च को कुश्ती के आयोजन किये जाएंगे जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी मौजूद होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा की मेले को सुन्दर व अच्छा बनाना नगर परिषद की प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्य्क्ष ओपी कटारिया, पार्षद मधुकर डोगरी, रविंद्रपाल सिंह, राजिंदर सिंह, डॉक्टर रोहताश नागिया, दीपक मिन्हास, दीपा शर्मा, ममता सैनी, सीमा देवी, अंजना भंडारी, राजरानी, बारू राम शर्मा, मधुकर शर्मा, कमलेश, मुकेश आदि मौजूद थे।