BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News Update: पुष्पा खंडूजा के सिर पर फिर सजा ताज बनी...

Sirmaur News Update: पुष्पा खंडूजा के सिर पर फिर सजा ताज बनी इस संस्था की अध्यक्षा

पुष्पा खंडूजा के सिर पर फिर सजा ताज बनी इस संस्था की अध्यक्षा
Sirmaur News Update:
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की वार्षिक बैठक खुशियों का बैंक माजरा में संस्था के डायरेक्टर डॉ अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक के रूप में अशोकेंद्र कश्यप,धर्मेंद्र वर्मा तथा विवेक गुप्ता को नियुक्त किया गया।

Bhushan Jewellers

आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था का संयोजक नरेन्द्र सैनी,अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा उपाध्यक्ष रामलाल व मनजीत सिंह बंगा को तथा महासचिव नीरज बंसल,सचिव हरीश ,कोषाध्यक्ष ललित वर्मा, सहकोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मुख्य सलाहकार नीरज गुप्ता, गिरीश कांत मीडिया प्रभारी तरुण खन्ना व अमित कुमार कानूनी सलाहकार संजीव कुमार कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार ,चरण सिंह, वीरेंद्र,गुरिंदर, शिवानी , दुर्गेश गर्ग,मुकेश बंसल को बनाया गया।

Advt Classified

वहीं संस्था के द्वारा निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की हर जिला में एक टीम बनाई जाएगी तथा जिसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा वहीं संस्था का स्थापना दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा जिसमें इलाके में अच्छा कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा वही खुशियों का घर का भी शिलान्यास करवाया जाएगा जिसमें असहायों के रहने, खाने-पीने का निःशुल्क व्यवस्था किया जाएगा।

Advt Classified

संस्था के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जैसे मेरा गांव मेरा देश हो हरा भरा इसके लिए समाजसेवी फरीद खान को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं जागरूकता अभियान के लिए संजीव कुमार को जिम्मेदारी दी गई तथा खुशियों का सहारा योजना के लिए विवेक गुप्ता व मेरा गांव मेरा देश हो नशा मुक्ति अभियान के तहत डॉ अनुराग गुप्ता तथा एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर अभियान के लिए पुष्पा खंडूजा व मेरा गांव हो स्वच्छ सुंदर के लिए नीरज बंसल व अमित कुमार तथा खेल व शिक्षा गतिविधियों के लिए तरुण खन्ना को जिम्मेवारी दी गई।

 

वही संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने इस वर्ष हुई सभी गतिविधियों के बारे में सभी सदस्यों को अवगत करवाया तथा आगामी वर्ष के लिए संस्था की विभिन्न योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया।

पुष्पा खंडूजा ने मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़े सभी समाजसेवियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने और लोगों से भी अपील की कि वह मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़कर खुशियां बांटे संस्था का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगों के चेहरे पर खुशियां बांटना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »