तिलोरधार में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
Crime News-पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कमरऊ, तिलोरधार के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने सुजान सिंह, निवासी गांव काण्डो (दुगाना), डाकघर दुगाना, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, के किराये के स्टोर में तलाशी ली और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
तिलोरधार में कपूर ढाबा के नाम से दुकान चलाने वाले सुजान सिंह पर अवैध शराब की खरीद-फरोख्त का धंधा करने का आरोप था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टोर की तलाशी ली और 118 पेटियाँ अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 1416 बोतलें) और 52 पेटियाँ बीयर (कुल 624 बोतलें) बरामद की।
पुलिस ने सुजान सिंह के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब के व्यापार पर एक बड़ा अंकुश लगने की उम्मीद है।
- अम्बोया-राजपुर पंचायत के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, प्रशासन की लापरवाही पर जनता में आक्रोश
- Job News-यहाँ भरे जाएंगे भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 16 शास्त्री और 10 भाषा अध्यापक के पद
- खबर का असर प्रशासन हरकत में, जल शक्ति विभाग ने की कार्रवाई शुरू
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डो तथा नालों से रहे दूर-उपायुक्त