Sirmaur News: विकासखण्ड़ पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अम्बोया गाॅव में बीते रात सड़क के किनारे लगे डग्गा टूट गया है। जिससे सड़क भी का कुछेक हिस्सा भी टूट गया। अम्बोया में यह सड़क उचित मुल्य की दुकान के समीप बताया गया है।
अंबोया क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश ने गंभीर समस्या पैदा कर दी है, सड़क के किनारे लगी क्रैटवॉल गिर गई है, जिससे सड़क के टूटने का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के चलते अंबोया की मुख्य सड़क के किनारे की क्रैटवॉल अचानक गिर गई। क्रैटवॉल सड़क की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी, जो अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके गिरने से सड़क का एक हिस्सा भी धंस गया है और सड़क पर दरारें पड़ गई हैं। इससे वहां के निवासियों और यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया इस घटना ने अंबोया के निवासियों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय निवासी संदीप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, योगेश, कपील, शंकर साहनी ने बताया, हमने कभी नहीं सोचा था कि बारिश इतनी गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। सड़क हमारी मुख्य जीवन रेखा है और उसके टूटने से हमारी दिनचर्या प्रभावित होगी। उधर इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को दे दी गई जो समय रहते ही इस समस्या का समाधान शीघ्र करेगें।
Crime News: नशा तस्करों के सौदागरों से पुलिस ने किया लाखों रुपये का कैश बरामद
Sirmaur News: दून प्रेस क्लब आगामी दिनों में इस संस्था के साथ रोपेगा हरियाली
Sirmaur News Update: मीड़िया के हस्तक्षेप के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पीडब्लूडी के अधिकारियों ने अम्बोया में बंद कलवटों का किया निरीक्षण
Crime News: हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन: दो बड़ी कार्यवाहियों में भारी मात्रा में चरस और अफीम बरामद