BHUSHAN
HomeDigital IndiaSirmaur News: अम्बोया में बीती रात तेज बारिश से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त,...

Sirmaur News: अम्बोया में बीती रात तेज बारिश से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त, सडक कभी भी हो सकेगी बंद

Sirmaur News: विकासखण्ड़ पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अम्बोया गाॅव में बीते रात सड़क के किनारे लगे डग्गा टूट गया है। जिससे सड़क भी का कुछेक हिस्सा भी टूट गया। अम्बोया में यह सड़क उचित मुल्य की दुकान के समीप बताया गया है।

Advt Classified

अंबोया क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश ने गंभीर समस्या पैदा कर दी है, सड़क के किनारे लगी क्रैटवॉल गिर गई है, जिससे सड़क के टूटने का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के चलते अंबोया की मुख्य सड़क के किनारे की क्रैटवॉल अचानक गिर गई। क्रैटवॉल सड़क की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी, जो अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके गिरने से सड़क का एक हिस्सा भी धंस गया है और सड़क पर दरारें पड़ गई हैं। इससे वहां के निवासियों और यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

Advt Classified

स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया इस घटना ने अंबोया के निवासियों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय निवासी संदीप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, योगेश, कपील, शंकर साहनी ने बताया, हमने कभी नहीं सोचा था कि बारिश इतनी गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। सड़क हमारी मुख्य जीवन रेखा है और उसके टूटने से हमारी दिनचर्या प्रभावित होगी। उधर इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को दे दी गई जो समय रहते ही इस समस्या का समाधान शीघ्र करेगें।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »