BHUSHAN
HomeDigital IndiaHeavy Rain:सिरमौर में बरसात के दौरान 16.55 करोड़ का नुकसान

Heavy Rain:सिरमौर में बरसात के दौरान 16.55 करोड़ का नुकसान

Heavy Rain: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने को नाहन में वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जिला अधिकारियों के साथ सड़क, पेयजल, बिजली व अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए कि पिछले मौनसून के अनुभव को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य करना सुनिश्चित बनायें।
उपायुक्त ने सभी विभागों से बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट नियमित रूप से जिला आपदा प्रबंधन शाखा को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित संभावित आपदा और नुकसान पर नजर बनाये रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
 सिरमौर में बरसात के दौरान सड़कों को 10 करोड़ का नुकसान
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में वर्तमान बरसात के सीजन में अभी तक 16.55 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है जिसमें जल शक्ति विभाग 3.87 करोड़, सड़कों को लगभग 10 करोड़, बिजली 2.38 करोड़ तथा निजी संपति  को 1.60 लाख का नुकसान शामिल है।
जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बैठक का संचालन किया। उपायुक्त ने बैठक में नाहन, पांवटा, राजगढ़, शिलाई, संगड़ाह आदि क्षेत्र के एसडीएम के साथ वीसी के माध्यम से नुकसान सम्बन्धी चर्चा की।
    
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अभिषेक मित्तल, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजीव ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा अजीत चौहान, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण अरविन्द शर्मा, जल शक्ति के अधिशासी अभियंता जगबीर वर्मा, आदेशक होमगार्ड टी.आर शर्मा, तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »