Sports News: विकासखण्ड़ पांवटा साहिब के शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ विद्यालय मानपुर देवड़ा में अडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व्यवसायी विशाल कपूर रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रुक्मणी कौर और रजनी ने शिरकत की। वहीं इस कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष विक्रम तोमर रहे। कार्यक्रम का श्री गणेश करते हुए सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं से सरस्वती वंदना से आगाज किया और विद्यायल प्रधानाचार्य अनिल कुमार नागवाल ने मुख्य अतिथि का सम्बोधन में स्वागत किया ओर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
बता दे कि इस अडर 14 छात्र खेल कदू प्रतियोगिता में पांवटा ब्लॉक के 38 विद्यालयों के लगभग 380 छात्रों ने भाग लिया। खेल कूद प्रतियोगिता का संचालन खेल कूद विभाग के नसीम अहमद, खुशी राम बंसल पेट अध्यापक संघ पांवटा साहिब, माया राम कपूर (पेट यूनियन, जिला सिरमौर), इकबाल कौर, अनिल चौहान, बालक राम द्वारा किया गया।
उधर इस दौरान खेल कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विशाल कपूर ने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से शारीरिक विकास से साथ साथ अवसर भी प्राप्त होते है। विद्यार्थियों को चाहिए की उन्हें पढाई के साथ जहाॅ खेलकूद करना चाहि वहीं उन्हें नशे की आदतो से दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता तौहीद अली और शाकिर अली समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार नागवाल, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिता भट्ट, कृष्ण चंदनी, मनीष टंडन, पी.ई.टी. हरि मोहन और अन्य शिक्षक भी शामिल थे।
Health News Update: स्कूलों में बच्चों को डेंगू व जल जनित रोगों से बचाव की दे जानकारी -उपायुक्त
HP Cabinet: आज के केबिनेट में क्या रहा खास पढ़िए Digital Sirmaur के साथ