BHUSHAN
HomeHimachal PradeshSports News:हॉकी और टेबल टेनिस में नघेता की छात्राओं का जलवा, जिला...

Sports News:हॉकी और टेबल टेनिस में नघेता की छात्राओं का जलवा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल

Sports News:शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मानपुर देवड़ा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नघेता की छात्राओं ने हॉकी और टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन कर जिला भर में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय और नघेता क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Bhushan Jewellers

हॉकी प्रतियोगिता में नघेता की छात्राओं ने सेमीफाइनल में मेजबान विद्यालय, मानपुर देवड़ा को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने सतौन की टीम को 4-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह, टेबल टेनिस में भी नघेता की छात्राओं ने सेमीफाइनल में किल्लौड़ की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में गागल शिकोर की टीम को 3-0 से हराकर विजेता बनीं।

Advt Classified

नघेता की छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब वे राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, जहां उन्हें जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह उपलब्धि न केवल उनके खेल कौशल का प्रमाण है, बल्कि उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का भी परिणाम है।

Advt Classified

विद्यालय पहुंचने पर इन विजयी छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य  कमल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छात्राओं की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक (DPE) राजेश चौहान और समस्त स्टाफ को जाता है। उन्होंने SMC (स्कूल प्रबंधन समिति) और सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इस सफलता में अपना पूरा सहयोग दिया।

विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी इन छात्राओं की तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अब सबकी नजरें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता पर हैं, जहां नघेता की छात्राओं से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Security:प्रवासी मजदूरों और बाहरी राज्यों के फेरी वालों की पुलिस वैरिफिकेशन पर सख्ती

Strom:रामनगर में भारी तूफान और बारिश से मक्की की फसल तबाह, किसान संकट मे

Awareness:अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में विद्यार्थियों को किया जागरूक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »