Young Journalist:दून प्रेस क्लब ने युवा पत्रकार तपेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आज एक शोक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर तपेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
प्रेस क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर और उपाध्यक्ष मुकेश रमौल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तपेंद्र एक साहसी और मेहनती पत्रकार थे, जिन्होंने सच्चाई के पक्ष में हमेशा निर्भीकता से कलम चलाई। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि तपेंद्र के योगदान और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश रमौल, अरविंद गोयल, पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर, अनुराग गुप्ता, सरिता गर्ग, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, तरुण खन्ना, मीडिया प्रभारी अच्छर तेजवान सहित अन्य प्रेस क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे।