BHUSHAN
HomeDigital IndiaSirmaur News: दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष का ताज मुकेश रमौल के...

Sirmaur News: दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष का ताज मुकेश रमौल के सिर, उपाध्यक्ष भीम सिंह

Sirmaur News: दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की अहम बैठक चेयरमैन दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश रमौल को अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भीम सिंह को उपाध्यक्ष, तरुण खन्ना को महासचिव मनजीत सिंह को सचिव एवं गुरिंदर चौधरी को कोषाध्यक्ष जबकि प्रीति चौहान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

Advt Classified

बता दे कि नव निर्वाचित मुकेश रमौल सबसे तेज खबर के संपादक है व भीम सिंह डिजिटल सिरमौर के संस्थापक व संपादक है। इसके अलावा दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर, डॉ अनुराग गुप्ता व प्रखर गुप्ता को संरक्षक बनाया गया। वही दून प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रधान कुलदीप गतवाल, मुकेश कुमार, शीशपाल सैनी तथा अरविंद गोयल को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advt Classified

दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश रमौल ने कहा कि वह पत्रकार हित के लिए कार्य करेंगे तथा जैसे की दून प्रेस क्लब पहले भी सामाजिक गतिविधियां करता आया है उसी तरह वह भी सामाजिक गतिविधियां करते रहेंगे तथा पत्रकारों को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं को क्लब के सदस्य तक पहुंचाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »