Crime News: पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापा मारकर ’’8 ग्राम स्मैक (चिट्टा) और 63,000 नकद’’ बरामद किए। इस कार्रवाई में ’’माँ-बेटे’’ को गिरफ्तार किया गया, जो अपने घर से नशे का अवैध कारोबार चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ’’सुंदरी पत्नी बादल’’ और ’’अक्षय पुत्र बादल’’, निवासी ’’वार्ड नंबर 10, देवी नगर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर’’ के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को मौके पर हिरासत में ले लिया और ’’एनडीपीएस एक्ट’’ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
’’आगे की जांच जारी है’’, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाते थे और किन लोगों तक इसकी सप्लाई कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में नशे से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।