BHUSHAN
HomeCRIMEबाहरी राज्यों से अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने किया जब्त 

बाहरी राज्यों से अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने किया जब्त 

बाहरी राज्यों से अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने किया जब्त 
SALE IN HARIYANA की इतनी पेटियों के साथ युवक गिरफ्तार 
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब 

Advt Classified

एसआईयू की संयुक्त टीम ने माजरा थाना के अंतर्गत कौंदावाले में पुलिस ने अवैध शराब के लगभग 600 बोतलें पकड़ी हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रजत सागवान अपनी कार (न0 HR78D-7545) Baleno में बाहरी राज्य की शराब लोड़ करके कोलर की तरफ हरिपुर खोल से आ रहा है।

Advt Classified

पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्ति की पहचान जगदीप 35 वर्षीय S/O सतपाल R/O गांव श्यामपुर डा0 सढौरा तह0 बिलासपुर जिला यमुना नगर के तौर पर हुई है| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोलर व हरिपुर खोल मुकाम कोदेवाला रात 11:00 बजे हरिपुर खोल की तरफ से एक गाड़ी न0 HR06AC-2333 को रोका।

उसी दौरान हरिपुर खोल की तरफ से एक अन्य गाड़ी नम्बर HR78D-7545 आई । पुलिस को मौके पर देखकर‌ वह अपनी गाड़ी को सड़क से बांई तरफ वाली सड़क में ले गया। गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी रोक ली। और एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भाग गया।

कार के चालक ने मौके पर अपना नाम रजत सागवान 28 वर्षीय S/O राम कुमार R/O VPO चाडवी जटटा तह0 शाहबाद जिला कुरक्षेत्र बताया। गाड़ी से उतर कर भागने वाले व्यक्ति का नाम संजय S/O राजबीर R/O गांव बुआनी डा0 बुआना तह0 बराड़ा जिला अम्बाला बताया गया|

गाड़ी न0 HR78D-7545 से 48 अदद गत्ता पेटियां कुल 576 बोतलें मार्का टैंगो सन्तरा देशी शराब FOR SALE IN CHANDIGARH तथा 3 अदद गत्ता पेटी कुल 36 अदद बोतले मार्का Blender Pride FOR SALE IN HARIYANA कुल 612 बोतलों बरामद की गई। मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश स0उ0नि0 राजेश कंवर अन्वेषणाकर्ता पुलिस थाना माजरा द्वारा अमल मे लाई जा रही।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »