BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: उपायुक्त ने श्री महामाया  बाला सुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की...

Sirmaur News: उपायुक्त ने श्री महामाया  बाला सुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की वेबसाइट का किया शुभारंभ

Sirmaur News:  उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय में श्री महामाया बाला सुंदरी जी, मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने बताया  कि maabalasundrijitrust.com  वैबसाइट के माध्यम से मां बाला सुंदरी जी मंदिर त्रिलोकपुर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्भगृह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Advt Classified

उपायुक्त ने जानकारी दी कि वेबसाइट के माध्यम से मंदिर न्यास द्वारा दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यात्री निवास व यात्री भवन में ऑनलाइन माध्यम से कमरे उपलब्ध करवाए जाएगे। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे के आयोजन की बुकिंग भी की जा सकेगी।

Advt Classified

सुमित खिम्टा ने कहा कि श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बडी मात्रा में दान किया जाता है जो अब ऑनलाइन वेबसाइट में उपलब्ध क्यू आर कोड द्वारा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मां बाला सुंदरी त्रिलोकपुर में मुख्य मंदिर के अतिरिक्त भी ऐसी अन्य जगह है जहां श्रद्धालु घूमने जा सकते है जैसे कि मां ललिता मंदिर, संग्रहालय आदि जिसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उपायुक्त ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से आम जनता को मंदिर न्यास द्वारा करवाए जा रहे जन कल्याण कार्यों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी इसके अतिरिक्त वेबसाइट के माध्यम से माता बाला सुंदरी का इतिहास तथा मंदिर पहुंचने की जानकारी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी सुझाव व शिकायत हेतु लिंक, मंदिर कर्मचारियों के नाम तथा दूरभाष नम्बर भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएगे। इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान उपस्थित थे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »