BHUSHAN
HomeJOB ALERTइतने मार्च को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 52 पदों की बैचवाइज भर्ती...

इतने मार्च को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 52 पदों की बैचवाइज भर्ती की होगी काउंसलिंग

इतने मार्च को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 52 पदों की बैचवाइज भर्ती की होगी काउंसलिंग
डिजिटल सिरमौर
उप निदेशक, (प्रार0शिक्षा) जिला सिरमौर गुरजीवन कुमार ने प्रैस सूचना जारी करते हुए अवगत कराया है कि हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नाॅन मैडिकल व मैडिकल के कुल 52 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिग की तिथि दिनांक 25 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है । इसके अन्तर्गत जिला सिरमौर मेंक्रमशः प्र0स्ना0अ0 कला, मैडिकल व नाॅन मैडिकल की काउंसलिंग दिनांक25 मार्च, 2023 को उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होगी ।

Advt Classified

उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में प्र0स्ना0अ0 (कला) के कुल 07 पदों की भर्ती हेतु अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग में 2 पदों के लिए जुलाई 2003 बैच व अनारक्षित अनुसूचित जन-जाति वर्ग के 1 पद के लिए जून, 2004 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा । इसी प्रकार स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों लिए आरक्षित अनुसूचित जाति वर्ग के 4 पदों केलिए अब तक के बैच तकके अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा ।

Advt Classified

प्र0स्ना0अ0 (नाॅन मैडिकल) के कुल 39 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के 13 पदों के लिए 1999 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के 4 पदों के लिए 2000 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग में 6पदों के लिए अगस्त, 2002 बैच, अनुसूचित जाति वर्गके सामान्य वर्ग में6 पदों के लिए 2005 बैच, व अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 2 पदों के लिए अगस्त, 2007 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग (बी0पी0एल0) के 1 पद के लिए सितम्बर 2004 बैच, अनुसूचित जाति(बी0पी0एल0) के 1 पद के लिए 2007 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग (बी0पी0एल0) के 1 पद के लिए सितम्बर, 2013 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा । स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों लिए आरक्षित कुल 5 पदों में सेअन्य पिछड़ा वर्ग में 2 पदों वअनुसूचित जाति वर्ग में 3पदों के लिए अब तक के बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा ।

प्र0स्ना0अ0 (मैडिकल) के कुल 6 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग मेंअनुसूचित जनजाति वर्ग के 2पदों के लिए 2006 बैच व स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों लिए आरक्षित कुल 4 पदों में से अन्य पिछड़ा वर्गमें1 पद तथा अनुसूचित जाति वर्गमें 3 पदों के लिए अब तक के बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा ।

उन्होंने यह भी बताया कि जिला सिरमौर के सभी सम्बन्धित रोजगार कार्यालयों द्वारा जिन पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये गये हैं, उन सभी को काॅल लैटर के माध्यम से काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है तथा यदि किसी अभ्यर्थी को काॅल लैटर प्राप्त नहीं भी होता है तो वह उप निदेशक प्रा0 शिक्षा नाहन के ब्लाॅग ककममेपतउवनतण्इसवहेचवजण्पदण् पर भी अपना नाम व काॅल लैटर प्राप्त करके काॅउंसलिंग में भाग ले सकते हैं । बायो-डाटा फार्म व सभी अभ्यर्थिर्यों की सूची, अन्य वांछित दस्तावेजों की चैक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी हेतु उप निदेशक प्रा0 शिक्षा नाहन के ब्लाॅग ककममेपतउवनतण्इसवहेचवजण्पदण् पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »