BHUSHAN
HomeIndiaचुनाव आयोग ने इस विधानसभा में चुनाव की कर दी घोषणा

चुनाव आयोग ने इस विधानसभा में चुनाव की कर दी घोषणा

चुनाव आयोग ने इस विधानसभा में चुनाव की कर दी घोषणा

Bhushan Jewellers

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि कर्टनाकटक राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजों की घोषणा की जायेगी। इस चुनाव में पांच करोड़ 21 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

Advt Classified

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता अपने घर से मतदान कर सकेंगे। राज्य में मतदान के लिए कुल 58 हजार 282 मतदान केन्द्र बनायें जायेंगे। इस बार नौ लाख 17 हजार नये मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जायेगी।

Advt Classified

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। मतदान के लिए 224 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे जहां युवा कर्मचारी तैनात रहेंगे, जबकि सौ मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 104 कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (जेडी एस) को 37 सीटों पर विजय मिली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »