BPL सूची में धांधली करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-SDM
गैरपात्रता रखने वाले परिवारों SDM कार्यलय में करे शिकायत
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
विकाखण्ड़ पांवटा साहिब के तेज तर्रार युवा एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने ऑफिस फेसबुक पेज के माध्यम से आगामी ग्रामसभा के बारें आम जनमानस को जागरूक करते ब्यान जारी किया है। जिसमें उन्होनें स्पष्टतौर पर कहाॅ है कि नागरिक स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते यह सुनिश्चित करे कि वह बीपीएल का लाभ सिर्फ व सिर्फ जरूरतमंद लोगों के मिले।
उन्होने बताया कि अक्सर देखा गया है कि बीपीएल मापदंडों के अनुसार लोगों का चयन नही होता। ऐसा न होने पर उन्होनें आमजन से अपील की है कि यदि उनके पंचायत में गलत लाभार्थी बीपीएल की सूची में शामिल होता है तो इसकी सूचना एसडीएम कार्यालय में दे।
उन्होनें बताया कि नाम सांझा करने वाले व्यक्ति का नाम कार्यालय द्वारा गुप्त रखा जाएगा। जिस भी परिवार के पास निजि वाहन व पक्का मकान हो तो वह परिवार बीपीएल में शामिल नही हो सकता। उन्होनें नागरिकों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति तुंरत बीपीएल की सूचि से नाम को तुरंत प्रभाव से कटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही (legal actions)अमल में लाई जाएगी।
बीपीएल सूची में कौन से परिवार होगें शामिल पढे-़