BHUSHAN
HomePaonta Sahibबीपीएल सूची में धांधली करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-एसडीएम

बीपीएल सूची में धांधली करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-एसडीएम

BPL सूची में धांधली करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-SDM
गैरपात्रता रखने वाले परिवारों SDM कार्यलय में करे शिकायत
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब 

Bhushan Jewellers

विकाखण्ड़ पांवटा साहिब के तेज तर्रार युवा एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने ऑफिस फेसबुक पेज के माध्यम से आगामी ग्रामसभा के बारें आम जनमानस को जागरूक करते ब्यान जारी किया है। जिसमें उन्होनें स्पष्टतौर पर कहाॅ है कि नागरिक स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते यह सुनिश्चित करे कि वह बीपीएल का लाभ सिर्फ व सिर्फ जरूरतमंद लोगों के मिले।

Advt Classified

उन्होने बताया कि अक्सर देखा गया है कि बीपीएल मापदंडों के अनुसार लोगों का चयन नही होता। ऐसा न होने पर उन्होनें आमजन से अपील की है कि यदि उनके पंचायत में गलत लाभार्थी बीपीएल की सूची में शामिल होता है तो इसकी सूचना एसडीएम कार्यालय में दे।

Advt Classified

उन्होनें बताया कि नाम सांझा करने वाले व्यक्ति का नाम कार्यालय द्वारा गुप्त रखा जाएगा। जिस भी परिवार के पास निजि वाहन व पक्का मकान हो तो वह परिवार बीपीएल में शामिल नही हो सकता। उन्होनें नागरिकों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति तुंरत बीपीएल की सूचि से नाम को तुरंत प्रभाव से कटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही (legal actions)अमल में लाई जाएगी।

बीपीएल सूची में कौन से परिवार होगें शामिल पढे-़

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »