BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshश्रीराम महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने किया शस्त्र...

श्रीराम महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम

श्रीराम महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्रीराम महोत्सव के पावन पवित्र महापर्व के शुभ अवसर पर श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त जिला सिरमौर के प्रखण्ड पांवटा साहिब में शस्त्र पूजन कार्यक्रम श्री शिव मन्दिर नारीवाला में सायंकाल 4:00 बजे से 6:30 तक हुआ।

Advt Classified

सर्वप्रथम विहिप जिला मंत्री सुनील चौधरी द्वारा आचार पद्धति, दीप प्रज्वलन एवं पदाधिकारियों का परिचय करवाया गया। दुर्गा वाहिनी सिरमौर जिला संयोजिका बहन सीमा देवी ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद की महिला विभाग मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी जो हिन्दू समाज की बहन बेटियों के मान सम्मान उत्थान हेतु जो कार्य संपूर्ण देश में कर रही है उसकी जानकारी समस्त देते हुए मार्गदर्शन किया।

Advt Classified

इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश प्रान्त के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा संपूर्ण देश में चलाए जा रहे राम महोत्सव कार्यक्रमों के निमित्त श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष में शस्त्र पूजन के महत्व एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन से संबंधित विषय सहित आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी एवं योजना बनवाई।

इसके बाद समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की आरती एवं शस्त्र पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब,नाहन, शिलाई, प्रखण्ड के विश्व हिन्दू परिषद् के अनेकों दायित्ववान कार्यकर्ताओं सहित हिन्दू युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी,विहिप जिला सिरमौर उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, जिला मंत्री सुनील चौधरी, जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित पांडेय, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी बहन सीमा देवी, मातृशक्ति संयोजिका शांति देवी, जिला संयोजक लीगल सेल अधिवक्ता नरेश चौधरी, जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी,पांवटा साहिब प्रखण्ड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर, शिलाई प्रखण्ड उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ओली, प्रखण्ड संरक्षक अतिकांत वर्मा, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक रिंकू चौधरी, सह संयोजक संदीप चौहान, सह संयोजक अशोक चौधरी, बजरंग दल पंचायत सह संयोजक निखिल चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम चौहान, रजत थापा, यश चौधरी, मनीष कन्याल, अमन कुमार, रोनक तोमर, हिमांशु, विक्की चौधरी, संदीप चौधरी, मनीष, सनी, बलजीत सिंह, चंद्रमोहन, विशाल, नीरज कुमार, ललित चौधरी, अर्जुन, बलजीत कुमार, योगेश कुमार, मनीष कुमार, सचिन कुमार अनीष चौहान, प्रतीक, पंकज आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »