BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshइतने ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

इतने ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

इतने ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब 

Advt Classified

शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा अपनी बाईक न0 HP17A-2126 Splender पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा है जो कि अपने साथ स्मैक/हेरोइन की खेप लेकर ईलाका में बेचने जा रहा है जिस पर यह मय मुलाजमान के शिवनन्दन कॉलोनी जामनी वाला रोड पर नाका लगाकर उपरोक्त बाईक की इन्तजारी कि गई जो तारुवाला की ओर से बाइक आई.

Advt Classified

पुलिस ने बाइक चालक को जाँच के लिए रोका व पूछताछ की गई तो मुलाजिम ने शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा डा0 शिवपुर त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 26 बतलाया| तलाशी बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया|

जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया जो ब्रामदा पदार्थ मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन पाया गया जिसे तोला गया जो तोलने पर कुल बजन 15.29 ग्राम समैक पाई गया| उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही द्वारा अमल में लाई जा रही है ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »