अवैध शराब को पुरूवाला पुलिस ने किया नष्ट
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में अपराधिक घटानाओं को लगाम लगाने के लिए पुलिस ने तेवर तेज कर दिए है। 17 मामलों में पकडी गई अवैध तौर पर पकड़ी गई शराब मामलों में एक लाख 68 हजार एमएल शराब को नष्ट किया गया है।
जानकारी देते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला द्वारा अलग-अलग अभियोग मे पकडी गई नायाजाज शराब को नष्ट किया गया।
जिसमे कुल 17 मुकदमो का माल मुकदमा नष्ट किया गया और कुल 1,68,000 उस नायजाज शराब को नष्ट किया गया।