BHUSHAN
HomeCRIMEगर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने फिर लगाए अध्यापक पर घिनोने आरोप

गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने फिर लगाए अध्यापक पर घिनोने आरोप

गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने फिर लगाए अध्यापक पर घिनोने आरोप
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में छात्राओं द्वारा एक अध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया जा रहा है। मामला सामने आते ही स्कूल में हड़कंप मच गया है तथा लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने जांच शुरू कर दी है।

Advt Classified

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब की एक छात्रा के साथ स्कूल के एक अध्यापक ने लैब के कमरे में यौन उत्पीड़न करने की हरकत की। स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा ने घर पर अपने माता पिता को घटना की बात बताई। जिसके बाद परिजन स्कूल में पहुंचकर प्रधानाचार्य को लिखित में शिकायत की गई है।

बताया जा रहा है की यह घटना एक सप्ताह पहले हुई है तथा स्कूल प्रशासन इसको दबाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन परिजनों के दबाव के बाद प्रधानाचार्य ने यह मामला स्कूल में बनी लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को भेजा है।

लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बताया जा रहा है कि मामले सामने आने के बाद 11वीं व 12वीं की अन्य छात्राओं ने भी लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को अध्यापक के खिलाफ शिकायत दी है।

आखिर स्कूल प्रशासन ने लैब में क्यों नहीं लगाएं सीसीटीवी कैमरे, उठ रहे सवालियां निशान….

बताया जा रहा है कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में स्कूल के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। लेकिन स्कूल में बनी लैब वाले कमरें में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए है तथा अध्यापक लैब में ही छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को ता है। जिस कारण स्कूल प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

वही इस पूरे मामले को लेकर प्रधानाचार्य आदर्श कन्या विद्यालय दीर्घायु प्रसाद ने कहा कि शिकायत मिली है और इस शिकायत को जांच के लिए लैंगिक कमेटी को भेज दिया गया है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »