BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurबांगरन पुल के सपीप हो रहे आए दिन हादसे

बांगरन पुल के सपीप हो रहे आए दिन हादसे

बांगरन पुल के सपीप हो रहे आए दिन हादसे
धूल, मिट्टी से राहगीरों का हो रहा स्वागत
कछुआ गति से चल रहा पुल मुरम्मत का कार्य
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Bhushan Jewellers

विकासखंड पांवटा साहिब में बांगरण पुल का कार्य कछुआ गति पर है। जिसके चलते वैकल्पिक मार्ग पुल के समीप से बनाया गया है। जिस मार्ग पर आए दिन हादसे होते नजर आ रहे है। विभाग के लापरवाही रवैया के चलते वहां से कई बड़े वाहन लुढ़क गए है।

Advt Classified

गनीमत यह रही कि इन वाहनों के पलटने से अभी तक कोई जान माल की हानि नही हुई है। वहां रात के समय ओवरलोड होकर निकल रहे हैं जिसके चलते वैकल्पिक मार्ग पर चार हादसे सहित विगत रात लंबे ट्रॉला के कारण लम्बा जाम देखने को मिला है।

Advt Classified

इन चार हादसों के बाद एक लंबा जाम..

पहला हादसा एक कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी थी।

उसके बाद फिर दूसरा हादसा ओवरलोड 20 टायर वाला ट्रक ठीक उसी जगह फिर पलट गया था।

तीसरा वाक्य तब पेश आया जब एक ओवरलोड ट्रैक्टर वैकल्पिक मार्ग से ओवरलोड होकर चढ़ाई कर रहा था तो अचानक ब्रेक फेल होने से वह भी पलट गया।

चौथा वाक्य तड़के सुबह पेश आया जब एक कार फिर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी गरिमा यह रही कि किसी की भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

23 मई तड़के सुबह ट्रक का निचला हिस्सा चढ़ाई में गड्ढा होने के कारण टूट गया। जिसके चलते ट्रक बीच सड़क में ही फंस गया हालांकि वैकल्पिक मार्ग के दोनों और लंबी कतारें लगी रही। जिससे सुबह जाने वाले स्कूली बच्चों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

हालांकि पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गया और पुल के दोनों और लगा जाम को हटाना की कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम से छुटकारा दिलाया जा रहा है।

आपको बता दें पांवटा साहिब से जोड़ने वाला एकमात्र बांगरन पुल का मरम्मत कार्य चला हुआ है। हालांकि विभाग के लापरवाही रवैया के चलते मरम्मत कार्य के लिए 1 महीने का समय विभाग के द्वारा दिया गया था।

उधर जब इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात की जाती है तो वह यह कहकर पल्ला झाड़ देते कि अगले सप्ताह इस पुल को आमजन के लिए खोला जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »