BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshअजय सोलंकी ने बिक्रमबाग में प्रभावित परिवार से मिलकर जाना हाल

अजय सोलंकी ने बिक्रमबाग में प्रभावित परिवार से मिलकर जाना हाल

अजय सोलंकी ने बिक्रमबाग में प्रभावित परिवार से मिलकर जाना हाल

नाहन
विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन के विक्रमबाग पंचायत के खैरवाला गांव में भारी बारिश के कारण भू-स्खलन से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हाल जाना। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और इस त्रासदीपूर्ण घटना पर दुख प्रकट किया। अजय सोलंकी आज बुधवार को खैरवाला गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के निवासी ईसा के घर पहुंचकर उनके 14 वर्षीय बेटे की अकाल मृत्यु पर गहरा शोक जताया। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट की। उन्होंने गांव के अन्य प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और दुख प्रकट किया।

Advt Classified

विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि उन्होंने आज प्रभावित पंचायत का दौरा किया और भू-स्खलन से हुये नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि ईसा के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है और राहत मैन्युअल के अनुसार और अधिक धनराशि प्रदान की जायेगी।

Advt Classified

उन्होंने कहा कि गत दिन विक्रमबाग के इस खैरवाला गांव में भू-स्खलन होने से ईसा के परिवार पर आफत आ गई थी। जहां उनका 14 वर्षीय बेटा घर के मलवे में दबकर अकाल ही काल का ग्रास बना, वहीं पर उनके दूसरे बेटे को गंभीर चोटें आई है। घर पूरी तरह नष्ट होने के कारण इस परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि घर ढहने के कारण उनके घर का सारा सामान, राशन, कपड़े आदि सब नष्ट हो गए हैं।

अजय सोलंकी ने कहा कि हिमाचल सहित पूरे सिरमौर में भारी बारिश के कारण भू-स्खलन और बादल फटने की घटनायें निरंतर हो रही हैं। लगातार बारिश होने से जान-माल का नुकसान हो बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार आ रही आपदा से सभी आहत हैं और चिंताग्रस्त भी हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम अपने विधानसभा के प्रत्येक सदस्य के साथ चटटान की तरह खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के सभी पीड़ितों से वह व्यक्तिगत रूप से निरंतर मुलाक़ात कर उनको हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »