अंबोया निवासी तरुण शर्मा बने SDO, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर
कला के क्षेत्र में रखते है विशेष रूचि, कई मंचो पर हुए सम्मानित
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अंबोया के निवासी तरुण शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रदेश बिजली विभाग में बतौर Assistant Engineer Electrical (एसडीओ) चयनित हुए है। तरुण शर्मा के SDO बनने से तथा सिरमौर जिला से अधिकारियों की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ने से पूरे आंजभोज में खुशी की लहर है।
हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग में बतौर एसडीओ चयनित हुए तरुण शर्मा ने बताया कि उनका जन्म पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंबोया में 6 दिसंबर 1992 को जयप्रकाश शर्मा व माता कला शर्मा के घर में हुआ। इनके पिता इंडियन ऑयल गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर जबकि माता गृहणी है। तरुण शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिम चिल्ड्रंस अकैडमी राजपुर से की। उसके बाद छठी से 12वीं तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोया से पूरी की। Govt. स्कूल अंबोया से +2 करने के बाद ग्रीन हिल इंजीनियरिंग कॉलेज कुमार हट्टी सोलन से चार साल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक का कोर्स किया।
तरुण शर्मा सुपर स्टार प्लस पर ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी पार्टिसिपेट कर चुके है इसके अलावा अमर उजाला द्वारा दिल्ली में आयोजित सुपर टैलेंट शो के टॉप 10 में रह चुके हैं। नवयुवक मंडल अम्बोआ के विशेष हास्य कलाकार भी है. मंच पर कदम ही मंच एकाएक ताडियो की गड़गड़ाक से झूम उठता है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में बतौर सहायक अभियंता के तौर पर चयनित हुए हैं।