जनविरोधी नीतियाॅ व बढ़ती महँगाई भाजपा की देन-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग व प्रदेश प्रवक्ता एवं इंचार्ज पांवटा संजीव शर्मा ने प्रेस में ब्यान जारी करते हुए केन्द्र सरकार को चेतावनी दी व पिछले 10 साल की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व बढ़ती महँगाई के खिलाफ जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं से वादा किया था कि हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी, बीजेपी रोजगार उपलब्ध करवाने में असफल रही। देश के प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार दिलाने की बजाय पकौड़े तलने की सलाह देकर युवाओं का मजाक उड़ाया हैं। बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के कारण उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्ह देश में रोजगार घट रहा हैं जबकि महँगाई बढ़ती जा रही हैं। घरेलू गैस का दाम 400 रुपये हुआ करता था आज यह आंकड़ा 1000 रुपये को पार कर चुका हैं। पेट्रोल की कीमते अतर्राष्ट्रीय बाजार में कम हैं, कायदे से कीमत कम होनी चाहिए लेकिन मौजूदा सरकार कंपनियों के हाथ की कठपुतली बन कर काम कर रही हैं और कंपनियां मनमाने ढ़ंग से कीमते बढ़ा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब भी इलेक्शन होते है तब तब भाजपा धर्म की राजनीति करती है उनकी ये राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलने वाली निशाना साधते हुए कहा कि केद्र की बीजेपी सरकार बागवानी विरोधी फैसले ले रही हैंै।
केंद्र सरकार की नीतियों से देश की अर्थवयवस्था कमजोर होती जा रही हैं, बैंकों का एनपीए बढ़ता जा रहा हैं, विदेशी उद्योगपति अपना निवेश वापिस ले जा रहे हैं। जनता को बैंको में धन रखने के एवज में शुल्क वसूला जा रहा हैं दूसरी और बड़े उद्योगपतियांे के रियायत दी जा रही हैं। वहीं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा की पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को 1984 याद करवाने वालों को किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद क्यों नहीं आई। उनकी शहीदियों की जिम्मेवार पूरी तरह बीजेपी सरकार है।