होली में पार्किंग के वसूले जा रहे मनमाने दाम
नप की कार्यशैली को ठेकेदारों द्वारा लगाया जा रहा अंकुश
आरोप साबित होने पर ठेकेदार को किया जाएगा ब्लेकलिस्ट
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब होली मेला पिछले सप्ताह से नगर परिषद पांवटा साहिब के सहयोग से चल रहा है। मेले में हर वर्ष की भांति धांधलियों के स्वर उठते है जिसमें बाहरी राज्यों के आए ठेकेदार मनमर्जी से कार्यो को अंजाम देते है।
बता दे कि पांवटा साहिब में होली मेला 5 मार्च से 19 मार्च तक चलने के लिए नप ने परमिशन दी है। वहीं पार्किंग के ठेकेदार नगर परिषद के द्वारा तय की गई निर्धारित दरो से ज्यादा दाम वसूल रहे है। जो कि नप की कुशल कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
ठेकेदारों के द्वारा मनमाने दाम जनता से वसूले जा रहे है। जिसके कारण मेले में जाने वाले लोगों पर ठेकेदारों की मनमानी भारी पड़ रही है। नगर परिषद द्वारा बाईक की पार्किग की दरे प्रति घण्टा निर्धारित की गई है। ठेकेदारों के द्वारा सीधे एक की समय में लोगों से पैसे ऐठे जा रहे है।
उधर इस बारें में नगर परिषद पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष ओ0पी0 कटारिया ने बताया कि मीडिया के हस्तक्षेप से मामला संज्ञान में आया है। नप के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नप कठी कार्यवाही करेगा। आरोप साबित होने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।