BHUSHAN
HomeIndiaदेवबंद में दलित नेता चंद्रशेखर आजाद पर हमला

देवबंद में दलित नेता चंद्रशेखर आजाद पर हमला

देवबंद में दलित नेता चंद्रशेखर आजाद पर हमला

कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

सहारनपुर में भीम आर्मी प्रमुख और दलित नेता चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। बुधवार को देवबंद इलाके में चंद्रशेखर आजाद के गाड़ी पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर वाली कार से आए हमलावरों ने आजाद के गाडि़यों पर गोलियां बरसाईं। गोली चंद्रशेखर के पेट से छूकर निकल गई। फायरिंग में कार के शीशे भी टूट गए हैं।

Advt Classified
चंद्र शेखर आजाद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। वहीं, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है। जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर और एसएसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद सुरक्षा की मांग करते हैं!”
चंद्र शेखर को गोली लगने के बाद राष्ट्रीय लोकदल की प्रतिक्रिया सामने आई है। आरएलडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आजाद पार्टी के मुखिया पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय है। ये उत्तर प्रदेश में व्याप्त अराजकता और भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की गड़बड़ी का सबूत है। राष्ट्रीय लोकदल दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी व चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग करता है।”
चन्द्रशेखर भीम आर्मी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वे अंबेडकरवादी कार्यकर्ता और वकील हैं। आजाद, सतीश कुमार और विनय रतन सिंह ने 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की। यह संगठन भारत में शिक्षा के माध्यम से दलित हिंदुओं की मुक्ति के लिए काम करता है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए मुफ्त स्कूल चलाता है।
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »