Big Breaking News राहुल गान्धी को 2 वर्ष की सजा
डिजिटल सिरमौर
मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। मामले में राहुल गांधी जेल नहीं जाएंगे। उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई है।”सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?’…कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कही थी। बता दें कि उन्होंने यह ब्यान कर्नाटक में एक रैली में दिया था।
गुजरात की सूरत कोर्ट ने चार साल बाद इस मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी ठहराया। कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी कोर्ट में मौजूद रहे, वे आज ही दिल्ली से सूरत पहुंचे थे।
यह था पूरा मामला
2019 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में कहा था कि “सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?’… राहुल गांधी के इस बयान के बाद सूरत के वेस्ट से बीजेपी (BJP) के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस कर दिया था। अब इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा का ऐलान होते ही जमानत भी मिल गई है। इस मामले में सजा के खिलाफ अपील करने के लिए उन्हें 30 दिन का वक्त भी दिया गया है। स्त्रोत-ANI