BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshहिमाचल में तीन सीटों पर फिर उपचुनाव, 10 जुलाई को होगी वोटिंग

हिमाचल में तीन सीटों पर फिर उपचुनाव, 10 जुलाई को होगी वोटिंग

हिमाचल में तीन सीटों पर फिर उपचुनाव, 10 जुलाई को होगी वोटिंग
हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल तय हो गया है। प्रदेश में दस जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को परिणाम घोषित होंगे। निर्वाचन विभाग उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी करेगा। यानि 14 जून से प्रदेश में एक बार फिर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Advt Classified

गौरतलब है कि हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ तीनों विधानसभा सीटें विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गई हैं। हमीरपुर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने भाजपा ज्वाइन करने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था। इस इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद निर्वाचन विभाग ने अब लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में चुनाव का नया शेड्यूल तय कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार 14 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में तीनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »