Calender: समाजसेवी मनीष तोमर ने अपने पांवटा साहिब निवास पर ष्हिंद हिमाचल मीडियाष् के वार्षिक कैलेंडर 2025 की स्क्रीनिंग की गणतंत्र दिवस पर कैलेंडर का विमोचन करते हुए मनीष तोमर ने कहा हिन्द हिमाचल के मैनेजिंग एडिटर मनजीत सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी ।
![Advt Classified](https://www.digitalsirmaur.com/wp-content/uploads/2023/03/Bhushan-Jewellers-Jan-2023.jpeg)
वही कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका आज सबसे बड़ी है उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के नैतिक मूल्य को समझते हुए हिंद हिमाचल बेहद कम समय में पांवटा साहिब की आवाज बनने में सफल हुआ है।
![Advt Classified](https://www.digitalsirmaur.com/wp-content/uploads/2024/03/Classified-Advt.png
)
मुझे आशा है कि हिंद हिमाचल आगे भी पहाड़ पीड़ा को समझते हुए आवाम की आवाज बनता रहेगा।मनीष तोमर ने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में मीडिया की सबसे बड़ी भागीदारी है और साथ ही उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।