अपर भंगानी सड़क निर्माण कार्य का चौधरी किरनेश जंग ने किया श्री गणेश
डिजिटल सिरामौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने भंगानी पंचायत के अपर भंगानी में धोली राव से चिलोई सड़क निर्माण कार्य का शुभारभ किया। सड़क का कार्य पिछले 20 वर्षों से लटका हुआ था। जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। अपर भंगानी पहुंचने पर नवयुवक मंडल एकता की जंग और स्थानीय लोगों के द्वारा वहां पहुंचने पर फूल मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया।
स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक का धन्यवाद किया और कहा चैधरी किरनेश जंग ही एक ऐसे नेता है जो हर समय जनता की सेवा के लिए लोगों के बीच है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारी पक्की सड़क निर्माण का कार्य पूर्व विधायक के कारण ही उम्मीद है। सड़क को एनओसी दिलाने और कार्य शुरू करवाने के लिए पूर्व विधायक का धन्यवाद किया।
उधर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। ओर कहा कि जल्द ही चिलोई से धोली राव तक की सड़क बना कर समर्पित की जाएगी। अगर इसमें बजट की कमी होगी तो इसके डीसी सिरमौर से बात कर इसमें बजट डलवाया जायेगा। हिमाचल सरकार आम जन तक पहुंच रही है और आम जन तक सरकार की योजनाओ तक पहुंचाया जा रहा है। में आप लोगों के बीच हसी खुशी गम में मौजूद रहूंगा। मैं आपके दुख सुख में साथ रहूंगा। मेरा परिवार कोई बड़ी जाति का नहीं है। पूरा पांवटा साहिब मेरा परिवार है। मैं आप सबके साथ खड़ा हूं। पांवटा साहिब के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चैहान, पूर्व प्रधान पृथ्वी चन्द, दर्शन सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, एसडीओ पीडब्ल्यूडी रामभज तोमर, जे ई खेवटा राम, भगानी जॉन युवा कांग्रेस अध्यक्ष तोहिद अली,हुसैन मोहमद, जवाहर सिंह,अनवर अली,गुलाब सिंह,अहमद हसन,हेमराज सोनी,पप्पू, दिलशाद अली, अशोक कुमार, रहम दीन,रफीक अली,मुरसलीन,साकिर अली,कमल जीत,मासूम अली,राम नाथ चैधरी,मोनू,फिरोज खान,अच्छर सिंह,चरणजीत सिंह, राजिम दीन,आसिफ,सोनू,जावेद अली,इकराम अली,हमीद अली, आशु,संता सिंह नवयुवक मंडल एकता की जंग ,पूरी टीम आदि लोग मौजूद रहे।