BHUSHAN
HomeCRIMECloud Burst-गिरिपार के रेतुआ गाँव में बादल फटने से व्यक्ति की मौत

Cloud Burst-गिरिपार के रेतुआ गाँव में बादल फटने से व्यक्ति की मौत

गिरिपार के रेतुआ गाँव में बादल फटने से व्यक्ति की मौत
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
Cloud Burst-
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडाआँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने की दुखद घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा में व्यक्ति लापता हो गया था। लापता व्यक्ति की पहचान अमन सिंह (उम्र 48 वर्ष) के रूप में हुई, जो गांव कालाआम्ब डाण्डा आँज, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर का निवासी था।

Advt Classified

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और आपदा प्रबंधन दल ने मिलकर व्यापक खोज अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अमान सिंह का शव टोंस नदी से बरामद किया गया। शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई है।

Advt Classified

स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक कार्यवाही की। प्रभारी थाना पुरुवाला ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उधर पांवटा साहिब के एसडीएम् गुंजीत सिंह चीमा मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा स्वम ले रहे है.

  1. Cabinet Meeting-चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाए हिमाचल के मुद्दे
  2. Good News-VIP नंबर HP 17 H 0001- 11 लाख रुपये में इस व्यक्ति ने खरीदा
  3. Crime News- पुरुवाला निवासी व्यक्ति ने दहेज की उठाई मांग, मारपीट और तीन तलाक के आरोप में पति गिरफ्तार
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »