इतने ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अनिल वर्मा पुत्र घेमु दास (27 वर्ष, निवासी गांव सीडी, डाकघर बरौंथा, तहसील चकराता, जिला देहरादून, उत्तराखंड) और राकेश पुत्र मोहन लाल (29 वर्ष, निवासी गांव जखनोग, डाकघर लखबाड़, तहसील कसौली, जिला देहरादून, उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 446 ग्राम चरस बरामद की। मामले में पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।