BHUSHAN
HomeCRIMECrime: माजरा बाजार में दुकान जलाने के मामले में मास्टरमाइंड सलमान गिरफ्तार,...

Crime: माजरा बाजार में दुकान जलाने के मामले में मास्टरमाइंड सलमान गिरफ्तार, चार आरोपी अब तक सलाखों के पीछे

17-18 अप्रैल की रात को माजरा बाजार में परिवारिक रंजिश के चलते आसिफ अली और सुहेब की दुकान को आग लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज वारदात के मास्टरमाइंड सलमान को माजरा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। माजरा पुलिस स्टेशन की टीम—ASI आशीष कुमार और HC बलजीत कुमार 258 की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान को माजरा से ही गिरफ्तार किया गया। इस घटना की योजना 15 अप्रैल को ही बना ली गई थी, जिसके तहत आरोपी देहरादून से पेट्रोल लेकर आए थे।

Advt Classified

आरोपियों ने 17-18 अप्रैल की रात मौके का फायदा उठाकर फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया और पुलिस को भ्रमित करने के लिए मुख्य आरोपी रातोंरात चंडीगढ़ भाग गया। उसने टोल प्लाजा की पर्चियां और होटल की बुकिंग दिखाकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश भी की, लेकिन साइबर सेल, SP ऑफिस नाहन और थाना माजरा के आरक्षी अमरजोत सिंह की सूझबूझ और डिजिटल इन्वेस्टिगेशन ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।

CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से पुलिस रिमांड पर सख्त पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »