BHUSHAN
HomeCRIMECrime: पांवटा साहिब पुलिस ने दो मामलों में 16.8 ग्राम स्मैक की...

Crime: पांवटा साहिब पुलिस ने दो मामलों में 16.8 ग्राम स्मैक की बरामदगी की, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime: पांवटा साहिब: एसडीपीओ मानवेंद्र ठाकुर (हि0पु0से0) के दिशा-निर्देशों पर पांवटा साहिब पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 16.8 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advt Classified

पहला मामला जब पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंकी पत्नी दीप राम उर्फ दीपू, निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि0प्र0) के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 8.8 ग्राम स्मैक बरामद की। पिंकी पर आरोप है कि वह अपने घर से नशे का कारोबार कर रही थी।

Advt Classified

दूसरे मामले में, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सन्व्वर अली उर्फ सोनू सुपुत्र अख्तर अली, निवासी गांव कुंजा ग्रांट, डाक घर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) को पांवटा साहिब गर्ल्स स्कूल के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »