SIU सिरमौर की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17.560 किलोग्राम चूरापोस्त (भुक्की) बरामद की है। यह बरामदगी दाऊद खान पुत्र शुक्रदीन, निवासी गांव जगतपुर, डाकघर मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब के रिहायशी मकान से की गई।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ माजरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था।

पुलिस की यह कार्रवाई नशा माफियाओं के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है और आने वाले दिनों में इस तरह की और भी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।
क्या इस खबर में कोई खास एंगल या डिटेल जोड़ना चाहोगे?